Showing posts with label गरतल़ा/ शिलांग/ कोहिमा.. Show all posts
Showing posts with label गरतल़ा/ शिलांग/ कोहिमा.. Show all posts
RAJASTHAN E NEWS PAPER

RAJASTHAN E NEWS PAPER

RAJASTHAN E NEWS PAPER

 सियासी संग्राम: कांग्रेस की रणनीति फेल, भाजपा गठबंधन पास

होली से पहले उत्तर-पूर्व में उड़ा केसरिया गुलालभाजपा की जीत का जश्न...
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गुरुवार को भाजपा की जीत के बाद जश्न मनातीं महिला कार्यकर्ता।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

patrika.com

अगरतल़ा/ शिलांग/ कोहिमा. तीन उत्तर-पूर्वी राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर अपना झंडा बुलंद कर लिया है। कांग्रेस की रणनीति फिर फेल हो गई। गुरुवार को आए चुनाव के नतीजों में त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन फिर सत्ता पर काबिज होने जा रहा है। वहीं, मेघालय में पिछली बार की तरह मिली-जुली सरकार के आसार हैं। मेघालय में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। यहां भाजपा के साथ सरकार चलाने वाली कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। पढ़ें होली@पेज 12

होली...

राहुल गांधी की यात्रा से उत्साहित कांग्रेस को पूर्वोत्तर में झटका लगा है। खास यह है कि पश्चिम बंगाल के बाद त्रिपुरा में भी कांग्रेस का माकपा से गठबंधन का प्रयोग विफल रहा। नगालैंड में कांग्रेस लगातार दूसरी बार खाता खोलने में कामयाबी नहीं हुई। वर्ष 1963 में नगालैंड बनने के बाद पहली बार यहां दो महिलाएं विधायक बनने में सफल रही हैं। भाजपा की सहयोगी एनडीपीपी की हेकानी जखालु ने दीमापुर और सलहुतून क्रुसे ने पश्चिमी अंगामी सीट से जीत दर्ज की।

मेघालय : भाजपा और एनपीपी मिलकर बनाएंगे सरकार

चुनाव परिणाम आने के बाद एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने में मदद मांगी। इसके बाद भाजपा ने एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस पर संगमा ने भाजपा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कहा- हम मेघालय की सेवा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि चुनाव से पहले दोनों दलों से गठबंधन तोड़ते हुए अलग-अलग चुनाव लड़ा था।

त्रिपुरा और नगालैंड में फिर भाजपा, मेघालय त्रिशंकु

दलीय स्थिति

ये रहा खास

2023 2018

भाजपा 32(38.9%) 36(43.59%)

टिपरा मोथा 13(20.1%) (0%)

माकपा 11(24.62%) 16(42.22%)

कांग्रेस 03(8.56%) 00(1.70%)

आइपीएफटी 01(1.26%) 08(7.38%)

राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर 5 मार्च को होगी गुलाल आतिशबाजी100 फीट ऊपर बनेगा इन्द्रधनुष, सतरंगी होगा आसमांहंसाएंगे देश के ख्यातनाम कवि

अल्बर्ट हॉल पर होगा ऐतिहासिक आयोजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

patrika.com

जयपुर. पांच मार्च, रविवार को गुलाबी नगर के लोग अल्बर्ट हॉल के सामने रोमांचक पलों के गवाह बनेंगे। अवसर होगा राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य गुलाल आतिशबाजी का। अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक होने वाले कार्यक्रम का आगाज चंग की थाप और फिर कवि सम्मेलन से होगा। इसके बाद गुलाल आतिशबाजी की छटा बिखरेगी, जिसकी शुरुआत 21 तोपों की कलरफुल गर्जना के साथ होगी। गुलाल आतिशबाजी का हर आयटम लोगों का दिल जीत लेगा। 100 फीट ऊपर गुलाल के रंगों से इन्द्रधनुष बनेगा और दूर-दूर से आसमान सतरंगी नजर आएगा। बीच-बीच में फूलों की वर्षा भी होगी। रंगीन चक्र भी आसमान में लहराएंगे। लोगों को आसमां पर ‘राजस्थान पत्रिका आपका स्वागत करता है’ लिखा नजर आएगा। आतिशी नजारों में आसमां पर नारियल के पेड़ देखकर लोग विस्मित हो जाएंगे और रंगीन धुआं 20 फीट ऊपर जाकर पेड़ो में बदल जाएगा।

गुलाल की 25 हवाइयों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। राजस्थान पत्रिका, जयपुर के वितरण केन्द्रों पर शुक्रवार से प्रात: 8 से 11 बजे तक कार्यक्रम के पास उपलब्ध रहेंगे। जो प्रतिदिन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिए जाएंगे।

हास्य कवि अपने शब्द बाणों से माहौल में चार चांद लगाएंगे। चंग की थाप पर शहरवासियों को झूमने का मौका मिलेगा। इसके बाद कवि सम्मेलन होगा। राजस्थान पत्रिका 95 एफएम तड़का के आरजे के एंकरों की मधुर आवाज भी लोगों को रिझाएगी।

शराब कारोबारी अमनदीप गिरफ्तार

नई दिल्ली@ पत्रिका. ईडी ने शराब व्यवसायी व ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। ढल से पूछताछ के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई।

अब पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर, न दिल से: मोदी

चुनाव नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेें भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब पूर्वोत्तर न ही दिल्ली से दूर है और न ही दिल से दूर। यह नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि पीएम के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर लोगों के दिलों को जीता। बेईमान कह रहे हैं मर जा मोदी। जनता कह रही है मत जा मोदी।

त्रिपुरा में साहा, नगालैंड में रियो का परचम, मेघालय में जोड़तोड़

हिंडेनबर्ग विवाद की जांच के लिए बनाई विशेषज्ञ कमेटीजस्टिस सप्रे का नाता एमपी से

नई दिल्ली @ पत्रिका. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हिंडेनबर्ग रिपोर्ट से उपजे विवाद की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया। सेवानिवृत्त जज अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता वाली कमेटी में बैंकर के.वी. कामत, ओ.पी. भट, इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, सेवानिवृत्त जज जे.पी. देवधर तथा कमर्शियल कानूनों के विशेषज्ञ वकील सोमशेखरन सुंदरेसन को शामिल किया गया है। शीर्ष अदालत ने सेबी से भी दो महीने में जांच कर सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट देने को कहा है। सीजेआइ डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जस्टिस जे.बी. पारदीवाला की पीठ के फैसले के मुताबिक विशेषज्ञ कमेटी भी अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपेगी। कमेटी अडानी समूह से जुड़े विवाद की जांच के साथ-साथ संवैधानिक फ्रेमवर्क मजबूत करने के लिए सुझाव देगी। निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामक तंत्र की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को यह जांच भी करने का निर्देश दिया है कि क्या नियमों का उल्लंघन और स्टॉक की कीमतों में कोई हेर-फेर किया गया था। पढ़ें हिंडेनबर्ग@पेज 12

हिंडेनबर्ग...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने स्वागत करते हुए कहा कि सच्चाई की जीत होगी। गौरतलब है कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

अडानी-हिंडेनबर्ग मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस अभय मनोहर सप्रे का मध्यप्रदेश से नाता है। उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 21 साल वकालत की। वह मध्यप्रदेश में ही जज बने। सुप्रीम कोर्ट से वह 2019 में रिटायर हुए थे।

शाम गुलाबी, शहर गुलाबी... पहर गुलाबी है...कार्यक्रमों का हमें इंतजार है

यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसमें पूरा शहर आएगा। होली से ठीक पहले इस तरह का आयोजन सैलानियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। गुलाल आतिशबाजी से आसमान सतरंगी होगा। -राजेंद्र पचार, सचिव, क्रेडाई, राजस्थान

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का हमें इंतजार है। गुलाल आतिशबाजी देखने लायक होगी और कवि सम्मेलन में ख्यातनाम कवि शहरवासियों को गुदगुदाएंगे। -धीरेंद्र मदान, अध्यक्ष, क्रेडाई, राजस्थान

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

जयपुर. शाम गुलाबी शहर गुलाबी...., पहर गुलाबी है.... गुलाबी ये शहर...। राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर पांच मार्च को अल्बर्ट हॉल के सामने गुलाल अतिशबाजी की तैयारी के लिए शहर के शोरगर तैयारी में जुट गए हैं। अल्बर्ट हॉल के सामने सड़क के दोनों ओर स्टेज के सामने गुलाल की भव्य आतिशबाजी होगी। शाम को जब सूरज की रोशनी कम होगी, उस समय गुलाबी शहर, गुलाल में रंगा हुआ दिखेगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई कारीगर तैयारियों में जुटे हैं। गुलाल आतिशबाजी में प्रयोग होने वाले रंगीन चक्र से लेकर तोपों में रंग भरने का काम शुरू हो गया है। जयपुर के नामी शोरगर एन.एम. फायरवर्क्स की टीम गुलाल आतिशबाजी की इस शाम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है। इवेंट पार्टनर के रूप में विनीत जैन क्रिएशंस की टीम काम कर रही है। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था रहेगी।

सुंदर और ऐतिहासिक शहर में इस तरह का आयोजन अच्छा कदम है। शहरवासियों के साथ-साथ सैलानियों के लिए भी यह किसी उत्सव से कम नहीं होगा। -नटवर सिंह शारदा, चेयरमैन, कान्हा ग्रुप

राजस्थान पत्रिका का 68वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। यह आयोजन आगे भी याद रखा जाएगा। गुलाल आतिशबाजी अपने आप में अनूठा प्रयोग है। शहरवासियों को यह प्रयोग पसंद आएगा। -ओमप्रकाश मोदी, चेयरमैन, ओके प्लस समूह

इस तरह के आयोजन से त्योहार में चार चांद लग जाते हैं। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले इस कार्यक्रम में शहर भर से लोग पहुंचेंगे। गुलाल आतिशबाजी का आयोजन बड़े स्तर पर हो रहा है। -अजय कृष्ण मोदी, निदेशक, ओके प्लस समूह

राजस्थान पत्रिका की ओर से होने वाला कार्यक्रम रंगारंग होगा। शहरवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार है। ये कुछ अलग तरह का इवेंट होगा। कवि सम्मेलन भी आयोजन को खास बनाएगा। -आशुतोष शर्मा, निदेशक, अलौकिक ग्रुप

मरीजों को देरी से मिल रही रिपोर्ट, परेशानी

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में अव्यवस्थाएं मरीजों का मर्ज बढ़ा रही हैं। स्थिति ये है कि उन्हें जांच रिपोर्ट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, अस्पताल के धनवंतरि ब्लॉक में बनी जांच लैब में आए दिन मशीनें खराब हो रही हैं। जिससे मरीजों को समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। यहां लैब में कार्यरत लैब तकनीशियन ने बताया कि 39 नंबर रूम में लगी लैब में मशीनों आए दिन खराब हो रही है। जिससे मरीजों को हार्मोन, थायराइड समेत कई अन्य जांच रिपोर्ट देरी से मिल रही है। इसके अलावा अन्य लैब में भी मशीनों में आए दिन खराबी हो रही है। जिससे रक्त, मल, मूत्र की जांचें भी देरी से मिल रही है।

समस्याओं को लेकर राज्यपाल को दिया ज्ञापन

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में वर्षो से बन्द पड़े स्टूडियो को खुलवाने और अन्य समस्याओं को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है। राज्यपाल गुरुवार को पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में भाग लेने आए थे। इस दौरान हरफूल चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन दिया।

मांगों को लेकर चयन बोर्ड पर प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ की ओर से गुरुवार को विभिन्न भर्ती के बेरोजगारों की मांगों को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया गया। अध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया कि वीडीओ भर्ती के 240 पदों का परिणाम, लाइब्रेरियन भर्ती परिणाम सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा को ज्ञापन दिया गया।

अब 12 मार्च तक करें आवेदन

जयपुर @ पत्रिका . आपने अपने ज्ञान, हुनर और खूबियों के साथ समाज की बेहतरी और बदलाव के लिए काम किया है तो आपके लिए विशेष पहचान बनाने का यह सुनहरा अवसर है। पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट के तीसरे संस्करण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 12 मार्च कर दिया गया है, पहले यह 2 मार्च थी। अपने काम को पहचान दिलाने 40 अंडर 40 और पावर लिस्ट में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि से पहले अपनी एंट्री भेजें।

ऐसे भेजें एंट्री

राजस्थान से संबंधित आवेदक मोबाइल के कैमरे से क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यहां नियम व शर्तें भी देखी जा सकती हैं। निर्धारित श्रेणी में प्रविष्टि 12 मार्च 2023 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ई-मेल jaipur@patrika.com या वाट्सऐप न. 9057531187 पर संपर्क करें।

अपने कैमरा से इसको फोन पर स्कैन करें

जयपुर की हवा में पेड़-पौधों-झाड़ियों के 14460 परागकण... फैला रहे एलर्जीऐप्स से मिलती लड़ने में मदद

जयपुर. इस बार एक महीने पहले आई गर्मी, मौसम में लगातार बदलाव और पोस्ट कोविड असर ने लोगों में एलर्जी की समस्या को तेजी से बढ़ा दिया है। जयपुर के अस्थमा भवन में किए एक अध्ययन के अनुसार हर वर्ष करीब 14460 परागकण जयपुर की हवा में रहते हैं।

इनमें मुख्य एलर्जी पराग कण मौसम मार्च से अप्रेल और अगस्त से अक्टूबर रहता है। जयपुर के वातावरण में सर्वाधिक परागकण 3 महीनों में देखे जाते हैं। इन तीन महीनों में होलोप्टेलिआ, बंदर की रोटी, चिलबिल परागकण सर्वाधिक मात्रा में वातावरण में रहकर एलर्जी पैदा करता है। जनवरी और जून में सबसे कम परागकण पाए जाते हैं। एलर्जी के नियमित मरीजों के अलावा दूसरे लोगों को भी एलर्जी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार जल्दी बढ़ रहे तापमान के कारण परागकण का मौसम भी लंबा रहेगा। हर वर्ष यह मौसम मार्च में शुरू होता है, लेकिन इस बार यह फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही शुरू हो चुका है। परागकण की एलर्जी क्षमता भी पहले से अधिक रहने की आशंका है।

गर्मी के कारण परागकण छोटे एलर्जी पार्टिकल्स में टूटकर आसानी से सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं। कोविड-19 के कारण इम्यून सिस्टम में आए बदलाव से भी एलर्जी की समस्या अधिक हो रही है। मरीजों की आंख, नाक से पानी बहना, सांस लेने में परेशानी, सीटी जैसी आवाज निकलना, आंखों में जलन, चकते समेत कई लक्षण देखे जा सकते हैं।

कॉविड फेस मास्क लगाएं

आंखों पर सनग्लास, होंठों व नाक पर वैसलीन लगाएं

विशेषतौर पर प्रात: 10 से 11 और अपरान्ह 3 से 4 बजे तक खिड़कियां बंद रखें

रात में भी खिड़की बंद रखें

कपड़े बाहर ना सुखाएं, परागकण कपड़ों पर लगकर एलर्जी बढ़ा सकते हैं

घर पहुंचने पर बाल धोएं, जिससे बालों में फंसे परागकण घर में नहीं आएंगे

नाक का स्प्रे परागकण सीजन में जल्दी शुरू कर दें

प्रदूषण से दूर रहें